बाल-बाल बचे ऋषभ पंत

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक भीषण सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। दरअसल क्रिकेटर दिल्ली से अपने रुड़की (Roorkee) स्थित आवास जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसा इतना भयानक था कि कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर जलकर राख हो गई। इस हादसे में पंत के सिर और पैर में चोट लग गई। रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देहरादून (Dehradun) के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। इधर डॉ. आशीष याग्निक ने बताया कि क्रिकेटर ऋषभ पंत आर्थोपेडिक सर्जन और प्लास्टिक सर्जन की निगरानी में हैं। उनकी हालत स्थिर है। उनकी जाँच के बाद उनका विस्तृत मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा।

ऋषभ पंत डॉक्टरों से बातचीत कर पा रहे हैं। उन्होंने एक्सीडेंट के बारे में पुलिस को अपना बयान भी दर्ज कराया है। हरिद्वार ग्रामीण पुलिस अधीक्षक स्वपन किशोर ने ऋषभ पंत के बयान के हवाले से कहा, वह अपनी मां को सरप्राइस देना चाहते थे। इसीलिए वह देर रात अपनी कार में अकेले दिल्ली से रुड़की निकले थे। वह खुद कार चला रहे थे। अचानक उन्हें झपकी आ गई, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद कार में आग लग गई और कार पूरी तरह से जल गई। पंत की कार कोतवाली मैंगलोर क्षेत्र के मोहम्मदपुर (Mohammadpur) के पास आज सुबह करीब 5:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई।