इंग्लैंड (England) दौरे पर भारतीय टीम (Indian team) के लिए एक अच्छी खबर है। पिछले दिनों कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित होने वाले विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पूरी तरह उबरकर एक बार फिर से भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं। कोरोना के कारण ही पंत डरहम काउंटी के खिलाफ जरूरी मैच प्रैक्टिस से वंचित रह गए। इस मुकाबले में केएल राहुल ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई और बेहतरीन शतक जड़ते हुए मैनेजमेंट पर दबाव भी लाद दिया।
पंत की बात करें, तो वह सोमवार को एक बार फिर से टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरे थे और उन्होंने इंग्लैंड के नियमों के हिसाब से दस दिन का आइसोलेशन भी पूरा कर लिया था। पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) के बाद टीम को मिले 20 दिन के ब्रेक के दौरान पंत कोविड-19 संक्रमित हो गए थे।