आईपीएल में रिंकू सिंह का जलवा

क्रिकेट (Cricket) का सबसे छोटा प्रारूप टी20 वास्तव में बल्लेबाजों (batters) का खेल है। क्योंकि यहाँ यह नहीं कहा जा सकता कि बल्लेबाज कब बाजी पलट दे। ऐसा ही कुछ IPL 2023 के 13वे मैच में हुआ। या यूँ कहें कि टी20 मैचों के इतिहास में शायद ही किसी टीम ने इतनी खतरनाक जीत दर्ज की हो। अहमदाबाद (Ahmedabad) में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (Gujarat Titans and Kolkata Knight Riders) के बीच हाई स्कोरिंग मैच खेला गया। 40 ओवर के इस खेल का क्रिकेट फैंस ने खूब लुफ्त उठाया। लेकिन कोलकाता की पारी के 20वें ओवर में जो हुआ उसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

कोलकाता को आखिरी ओवर में 29 रन चाहिए थे। यहाँ से गुजरात का जी लगभग तय थी। लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, ये तो आपने सुना ही होगा। 20वें ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लेकर स्ट्राइक रिंकू सिंह (Rinku Singh) को दी। इसके बाद इस खिलाड़ी ने यश दयाल के खिलाफ लगातार पाँच छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी। आपको बता दें कि आईपीएल टीम अंतिम ओवर में 23 रन से अधिक का पीछा नहीं कर पाई थी। रिंकू के ‘सिक्सर पंच’ से गुजरात को उसी के घर में करारी हार मिली। 21 गेंदों पर 48 रन बनाकर ये खिलाड़ी नाबाद रहा।