दिल्ली में ईनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

आज दिल्ली के वजीराबाद इलाके में हुई एक मुठभेड़ (Encounter in Wazirabad of Delhi) में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हथियारों के कुख्यात तस्कर योगेश पंडित को गिरफ्तार कर लिया (Yogesh Pandit arrested)। दिल्ली पुलिस को इसकी पहले से ही दो मामलों में तलाश थी। इस कुख्यात अपराधी पर पुलिस ने एक लाख रुपये का ईनाम (Reward of One Lac) भी घोषित कर रखा था। पुलिस के मुताबिक, योगेश चोरी की बाइक पर हथियारों की सप्लाई करने के लिए आया था। खुफिया जानकारी के आधार पर पहले से ही तैयार बैठी पुलिस ने जब योगेश को सरेंडर करने को कहा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में योगेश को कमर के नीचे गोली लगी और वो पकड़ा गया। पुलिस को उसके पास से 16 पिस्टल और 56 कारतूस मिले हैं।