राज्यसभा चुनावों के नतीजे

19 जून को 8 राज्यों की 19 सीटों पर राज्यसभा के चुनाव हुए थे (Rajya Sabha Elections)। शुक्रवार को इनके नतीजे घोषित किए गए (Results declared)। इन 19 राज्यसभा सीटों में से 19 बीजेपी को 8, कांग्रेस को 4 तथा क्षेत्रीय दलों को 7 सीटें मिली हैं। बता दें कि राज्यसभा में कुल 245 सीटें होती हैं, जिनमें से बहुमत का आंकड़ा 123 का होता है। अब राज्यसभा में बीजेपी की कुल 86 सीटें हो गई हैं तथा बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की अब 101 सीटें हो गई हैं। वहीं, कांग्रेस को 5 सीटें मिलने से यूपीए का आंकड़ा 65 पर पहुंच गया है। इस तरह से राज्यसभा में एनडीए को बहुमत के लिए अभी 22 सीटें और चाहिएं।