
इंस्टीटयूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (ICSI) ने दिसम्बर 2019 (Dec. 2019) में हुई सीएस व्यावसायिक परीक्षा (CS Professional Exam) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने परिणाम जानने के लिए इंस्टीटयूट की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) www.icsi.edu देख सकते हैं। सीएस व्यावसायिक के नए पाठयक्रम (New Syllabus) की परीक्षा में तीन लड़कियों ने शीर्ष स्थान (Top Position) हासिल किया है। पहले स्थान पर श्रुति कल्पेश शाह, दूसरे पर उर्वशी गुप्ता तथा तीसरे पर मैत्री योगेश मेघानी रहीं। इसी तरह पुराने पाठयक्रम (Old Syllabus) की परीक्षा में पहले स्थान पर हर्षित जैन, दूसरे पर सुशील प्रताप कुमावत तथा तीसरे पर अब्दुल कादिर खोजम ज्वालावाला रहे।