मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के नतीजे आज

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव हुए थे (Byelection at 28 seats)। इसके लिए सुबह 8 बजे से ही मतगणना शूरू हो गई है (Counting starts)। अभी तक के रूझानों के हिसाब से बीजेपी सबसे आगे है, दूसरे नंबर पर कांग्रेस तथा तीसरे पर बसपा चल रही है।

आज आने वाले नतीजों से साफ हो जाएगा कि मध्य प्रदेश में मौजूदा शिवराज सिंह चौहान की सरकार सत्ता पर कायम रहेगी या नहीं। मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं। अभी कुछ समय पहले दमोह के विधायक राहुल सिंह ने इस्तीफा दे दिया था। इस तरह अब बहुमत बनाए रखने के लिए 229 सीटों के हिसाब से 115 सीटें चाहिए। बीजेपी के पास अभी 107 सीटें हैं। इस हिसाब से बीजेपी को 8 सीटें चाहिए। जिस तरह से बीजेपी को बढ़त मिल रही है, उससे लगता है कि मौजूदा सरकार को कोई खतरा नहीं है।