ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के परिणाम घोषित

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं (GHMC election result declared)। कुल 149 सीटों पर हुए इस चुनाव में टीआरएस ने 55, बीजेपी ने 48 तथा एआईएमआईएम ने 44 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस को सिर्फ 2 सीटों पर ही जीत मिल पाई है। बीजेपी ने दूसरे नंबर पर आकर सबको चौंका दिया है (BJP on number two)।

कहा जा सकता है कि बीजेपी ने टीआरएस के गढ़ में सेंध लगा दी है। सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को हुआ है। अगर पिछली बार के चुनावों को देखें तो बीजेपी ने टीआरएस को 99 से समेटकर 55 सीटों पर ला दिया है। 2016 में बीजेपी ने सिर्फ 4 सीटें जीती थीं, जो इस बार 48 तक पहुंच गई है। इस बार उसे पूरा बहुमत तो नहीं मिला, लेकिन इस चुनाव ने बीजेपी की दक्षिण भारत में पकड़ बढ़ा दी है।