गोवा में गिराया जा रहा है BJP नेता सोनाली फोगाट मौत केस से जुड़ा रेस्तरां

गोवा सरकार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हरियाणा इकाई की नेता सोनाली फोगाट (सोनाली फोगाट) की मौत से जुड़े विवादित रेस्तरां को तटीय नियमन क्षेत्र सीआरजेड (CRZ) के नियमों के उल्लंघन के कारण ढहाने की प्रक्रिया शुक्रवार सुबह से शुरू कर दी हैं।

‘कर्लीज’ (Curlies) नामक यह रेस्तरां उत्तरी गोवा के प्रसिद्ध अंजुना बीच पर स्थित है। मौत से कुछ घंटों पहले सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) इसी रेस्तरां में पार्टी कर रही थीं। इसी कारण यह रेस्तरां हाल में सुर्खियों में रहा था। इस रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स (Edwin Nunes) फोगाट (Fogaat) की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में शामिल थे और उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

अधिकारी ने कहा, ‘जिला प्रशासन का विध्वंस दस्ता अंजुना पुलिस कर्मियों के साथ सुबह करीब साढ़े सात बजे समुद्र तट पर सीआरजेड (CRZ) नियमों का उल्लंघन करके ‘निर्माण के लिए निषिद्ध क्षेत्र’ में बने रेस्तरां को गिराने पहुंचा।

गोवा तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण जीसीजेडएमए (GCZMA) ने इमारत को ढहाने का 2016 में आदेश दिया था, जिसे रेस्तरां मालिक ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण एनजीटी (NGT) में चुनौती दी थी, लेकिन उन्हें एनजीटी से कोई राहत नहीं मिल पाई थी, जिसके बाद इसे ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई हैं।