
पश्चिम बंगाल में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं (Vidhansabha Election in West Bengal)। इससे ठीक पहले टीएमसी सरकार के एक बड़े मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है (Resignation of Minister Shubhendu Adhikari)। इससे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार को एक बड़ा झटका लगा है। इसके बाद से राज्य में राजनीतिक सुगबुगाहट शूरू हो गई है।
शुभेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल की सरकार में परिवहन मंत्री थे। अभी कुछ दिनों पहले ही शुभेंदु अधिकारी ने हुगली नदी आयुक्त के पद से भी इस्तीफा दे दिया था। माना जा रहा है कि वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नाराज चल रहे थे। इसी के चलते उन्होंने सरकार में अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। इससे ममता सरकार के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।