
गुजरात (Gujarat) की राजनीति की एक और बड़ी खबर सामने आई है। शरद पवार (Sharad Pawar) की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को एक बड़ा झटका लगा है। एनसीपी की गुजरात महिला अध्यक्ष रेशमा पटेल (Reshma Patel) आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं। आम आदमी पार्टी के गुजरात सह प्रभारी और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने रेशमा पटेल को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
आप नेता राघव चड्ढा ने रेशमा पटेल को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”पाटीदार आंदोलन का बड़ा चेहरा एनसीपी गुजरात की महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेशमा पटेल आज अरविंद केजरीवाल की नीतियों और विचारों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं। उनके जुड़ने से पार्टी को प्रदेश में और मजबूती मिलेगी।”