उत्तराखंड त्रासदी में बचाव कार्य जारी, अभी भी फंसे हुए हैं लोग

उत्तराखंड के चमोली में हुई त्रासदी के बाद (Tragedy in Chamoli of Uttarakhand) अभी भी युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी है (Rescue work continues at war level)। एनडीआरएफ, सेना और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर लापता लोगों को ढूंढने में लगी हुई हैं। खबर आ रही है कि तपोवन की सुरंग के अंदर एक स्कार्पियो, एक बोलेरो और एक जेसीबी मिली हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां पर घटना के समय अधिकारियों के साथ मजदूर काम पर मौजूद थे। इनमें दो इंजीनियर भी शामिल हैं।

इस विनाशकारी घटना में अब तक 26 लोगों के शव मिल चुके हैं। तपोवन की सुरंग में 35 लोगों के फंसे होने की आशंका है। कुल मिलाकर लगभग 170 लोगों के लापता होने की खबर है। बचाव कार्य के दौरान चमोली के रैणी गांव में दो और लोगों के शव मिले हैं।

उत्तराखंड के चमोली में आई तबाही के बाद बचाव कार्य के दौरान सबसे ज्यादा मुश्किल तपोवन की सुरंग में आ रही है। यहां पर कीचड़ भरा हुआ है, जिससे अंदर जाने में बहुत परेशानी हो रही है। इसे साफ करने के लिए जेसीबी को लगाया गया है। लापता लोगों की तलाश के लिए वायुसेना ने भी Mi-17 हैलिकॉप्टर को लगाया है, जो जवानों को घटनास्थल तक पहुंचाएगा।