जाने-माने गायक एसपी बालासुब्रमण्‍यम का निधन

जाने-माने गायक एस.पी. बालासुब्रमण्यम (Singer SP Balasubramanian) का आज दोपहर निधन हो गया। वे  74 साल के थे तथा कोरोना से संक्रमित थे। उन्होंने चेन्नई के एमजीएम अस्पताल (MGM Hospital) में अंतिम सांस ली, जहाँ उन्हें कोरोना के संक्रमण के बाद अगस्त में भर्ती करवाया गया था। आखिर में बालासुब्रमण्यम का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आ गया था, मगर तबीयत में सुधार न होने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उन्होंने एक वीडियो के जरिए बताया था कि उनको कोरोना के खास लक्षण नहीं हैं। उन्होंने दक्षिण भारत के अलावा बॉलीवुड के लिए कई हिंदी गाने गाए। एसपी बाला सुब्रमण्यम का अखिरी हिंदी गाना शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का टाइटल गीत था। उनके निधन की ख़बर से फिल्म जगत बेहद अफ़सोस में है और उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही हैं।