रेमो डिसूजा ने सलमान खान को बताया फरिश्ता

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) को कुछ दिनों पहले हार्ट अटैक आया था, जिसके कारण वह अस्पताल में भर्ती हुए थे (Admitted in hospital)। उनकी तबीयत खराब होने से उनके परिवार पर भी मुसीबतों का पहाड़ टूट गया था। लेकिन अब रेमो डिसूजा की तबीयत पहले से काफी बेहतर है। साथ ही अस्पताल से भी उन्हें छुट्टी दे दी गई है। हाल ही में अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में सलमान खान ने उनकी काफी मदद की थी। रेमो डिसूजा ने बताया कि भले ही मैं और सलमान खान ज्यादा बात नहीं करते हैं, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में उन्होंने हमारी काफी मदद की। रेमो ने सलमान का शुक्रिया करते हुए उन्हें फरिश्ता बताया (Told Salman as Angel) और कहा कि उनके पास सोने का दिल है। मैंने उनके साथ काम किया है और मैं जानता हूं कि वह किस तरह के अनमोल रत्न हैं। मेरी बस उनसे ओके सर, येस सर की तरह ही बात होती थी और मेरी पत्नी लिजैल और सलमान काफी करीब हैं। जैसे ही मैं अस्पताल में भर्ती हुआ, लिजैल ने सलमान खान को फोन किया। जितने भी दिन मैं अस्पताल में था, उन्होंने मेरा पूरा ख्याल रखा और देखा कि मेरा अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है या नहीं। यहां तक कि वो मेरा हाल जानने के लिए भी डॉक्टर से व्यक्तिगत रूप से बात करते थे।