
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ऐसे कई रिचार्ज पैक (Recharge pack) दे रहा है, जिनमें 2 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जाता है। जियो के रुपए 2,599, 2,399, 599, 444 और 249 वाले रिचार्ज पैकों में 2 जीबी प्रतिदिन डेटा मिलता है। 444 रुपए वाले जियो प्रीपेड प्लान (Prepaid plan) की वैधता 56 दिन की है। इस पैक में हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है। यानी ग्राहक (Customer) कुल 112 जीबी डेटा का फायदा इस रिचार्ज पैक में ले सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद 64Kbps की स्पीड से डेटा खर्च किया जा सकता है। बात करें वॉइस कॉलिंग (Voice calling) की, तो जियो-टू-जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unlimited) और जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2 हजार कॉलिंग मिनट दिए जाते हैं। इस पैक में हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त भेजे जा सकते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी इस रिचार्ज पैक में मुफ्त ऑफर किया जाता है। इसके अलावा बात करें 249 रुपये वाले रिचार्ज पैक की, तो इसकी अवधि 28 दिन है।