रिलायंस जियो ने भी महंगे किए अपने प्लान

आम जनता पर महंगाई (Inflation) की हर तरफ से मार पड़ रही है। खाने-पीने के साथ-साथ पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं अब फोन पर बात करना और इंटरनेट चलाना भी महंगा हो गया है। टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है। पहले एयरटेल (Airtel) ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया तो इसके बाद वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को झटका देते हुए सभी रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया। कल मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने (Mukesh Ambani’s Reliance Jio)  अपने प्रीपेड प्लान के दाम में बढ़ोतरी का ऐलान किया जियो ने प्रीपेड रिचार्ज के दाम 20 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं। हालांकि जियो का यह भी दावा है कि उसके प्लान्स इंडस्ट्री में सबसे सस्ते हैं। जियो ने कहा है कि उसके प्लान्स की नई कीमतें 1 दिसंबर से लागू होंगी और इन्हें सभी मौजूदा टचपॉइंट्स व चैनल्स पर एक्सेस किया जा सकता है। जियो ने प्लान्स की कीमतों में 16 रुपये से लेकर 480 रुपये तक का इजाफा किया है।