
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) नियंत्रित रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने पूरी तरह से कर्ज मुक्त हो जाने की घोषणा की है। कंपनी ने केवल दो महीनों के अंदर 1.69 लाख करोड़ रुपए जुटाकर, अपनी तरह का एक रिकॉर्ड बनाया है। इनमें से 1.15 लाख करोड़ रुपए, उनकी सबसे नई ऑल डिजिटल कंपनी रिलायंस जिओ प्लेटफॉर्म्स में, दुनिया भर के दिग्गज निवेशकों के द्वारा निवेश के रूप में आया है। साथ ही आरआईएल द्वारा जुटाई गई रकम का आंकड़ा उसके 1.61 लाख करोड़ से अधिक हो गया है। बीते दिन शुक्रवार को कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि कर्ज मुक्त होकर कंपनी अपने सुनहरे दशक में प्रवेश कर रही है। आईआरएल अपने सभी निवेशकों को आश्वस्त करना चाहती है कि अपने स्वर्णिम दशक में वह और भी अधिक महत्वाकांक्षी विकास लक्ष्य स्थापित करेगी। कर्ज मुक्त होने का उनका निर्धारित समय 31 मार्च 2021 था। इससे काफी पहले उन्होंने अपने कर्ज मुक्त होने के लक्ष्य को हासिल कर लिया है। आईआरएल ने सिर्फ पिछले 58 दिनों में जिस तरह से यह रकम जुटाई है वह न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में अनोखी घटना है। जहां पूरी दुनिया में कोविड-19 की वजह से निवेशकों का टोटा है उस दौर में भी एक भारतीय कंपनी में निवेशकों की लाइन लगी हुई है।