रिलायंस खरीद सकती है टिक टॉक को!

भारत सरकार ने टिक टॉक को बैन (Ban on Tik-Tok by India Govt.) कर रखा है। अब टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुनने में आ रहा है कि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (Reliance Industries Ltd.) इस टिक टॉक को भारत में चलाने के लिए खरीद सकती है (Buy Tik Tok for India)। रिलायंस और टिक टॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस के बीच  पिछले महीने से ही सौदा करने पर बातचीत हो रही है। उम्मीद है कि जल्द ही यह सौदा पक्का हो सकता है।

टेक क्रंच के अनुसार भारत में टिक टॉक की कीमत 3 बिलियन डॉलर से ज़्यादा की लगाई गई है। फिलहाल दोनों कंपनियों की तरफ़ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

दूसरी तरफ माइक्रोसॉफ़्ट कंपनी भी टिक टॉक को  अमेरिका, कनाडा और न्यूज़ीलैंड जैसे देशों के लिए ही ख़रीदने पर बातचीत कर रही है।