दिल्ली विश्वविद्यालय स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 2 अगस्त से

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में स्नातक पाठ्यक्रमों (undergraduate courses) की 65 हजार सीटों पर दाखिले शुरू होने वाले है। आवेदन की प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू हो जाएगी। पहली कटऑफ (1st cutoff) सूची की घोषणा 7 से 10 सितंबर के बीच हो सकती है। डीयू के कार्यवाहक कुलपति पीसी जोशी ने कल को पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी।

स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 20 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू होगी। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 21 अगस्त और स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 31 अगस्त है। दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रहेगी।