दिल्ली विश्वविद्यालय में नए सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन

देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण लॉकडाउन (Lockdown) जारी है। इस बीच दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने नए सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) करने की तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन 8 जून को सुबह 10 बजे से खुलेंगे, जो 30 जून को शाम 5 बजे बंद होंगे। नैशनल टैस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 27 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी, जिसका परिणाम 14 अगस्त को जारी होगा। छात्र 9 अगस्त तक 12वीं बोर्ड के परिणाम अपडेट कर सकेंगे। डीयू की पहली कटऑफ सूची 11 अगस्त को और पांचवीं 3 सितंबर को जारी होगी।