देश में कोरोना के मामलों में कमी

भारत में कोरोना (Corona) के मामले 82.29 लाख के पार पहुँच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,230 नए मामले सामने आए हैं तथा 496 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद कुल मामलों की संख्या 82,29,313 तथा कुल मौतों की संख्या 1,22,607 हो गई है। इनमें से 5,61,908 मामले फिलहाल सक्रिय हैं तथा 75,44,798 लोग ठीक हो चुके हैं। इस समय देश में रिकवरी रेट 91.68 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है।

वहीं दिल्ली में एक बार फिर रिकॉर्डतोड़ मामले दर्ज हुए हैं। यहां एक दिन में 5,664 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,92,370 हो गई है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब देश की राजधानी में 5 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, देश में एक दिन में 8,55,800 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद कुल जांच की संख्या 11,07,43,103 हो गई है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।