रेडमी नोट 9 भारत में लॉन्च

रेडमी नोट 9 (Redmi Note 9) को भारत में लॉन्च (Launch) कर दिया गया है। फोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्पले है। साथ ही साथ स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। फोन मीडियाटेक हेलीयो जी 85 प्रोसेसर पर चलता है। यह फोन 4GB रैम/64GB स्टोरेज और 6GB रैम/128 जीबी स्टोरेज वैरीअंट के साथ उपलब्ध है। यूजर स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। फोन एंड्राइड 10 पर आधारित म्यूआई 11 पर चलता है। अगर इसके कैमरे की बात की जाए तो इसमें रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 5020 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।