Redmi K30 Pro भी 5G की दौड़ में शामिल

बाजार में 5G के स्मार्टफोन अब तेजी पकड़ रहे हैं। इसी क्रम में भारत में अगले सप्ताह दो स्मार्टफोन (Smartphone) आ सकते हैं, क्योंकि इसी तरह के, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शियोमी (Xiaomi) के दो हैंडसेट्स, चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट (3C Certification Website) पर देखे गए हैं। इससे लगता है कि भारत में भी ये स्मार्टफोन जल्द आ सकते हैं। इनके मॉडल नंबर से यह पता चला है कि ये दोनों ही Redmi K30 Pro के वेरिएंट हैं। Redmi K30 Pro को 33W के तेज चार्जर के साथ पेश किया जा सकता है। Redmi K30 Pro 5G को अगर भारत में पेश किया जाता है तो इसकी सीधी टक्कर Realme X50 Pro 5G और IQOO 3 से हो सकती है।