
दिवाली (Diwali) से पहले देश की राजधानी दिल्ली (capital Delhi) में प्रदूषण (pollution) का स्तर बढ़ गया है। आज दिल्ली का ओवर ऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी (306) में दर्ज किया गया। इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक अहम बैठक की है। गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के 13 प्रदूषण हॉट स्पॉट इलाके की पहचान की गई है, जहां AQI 300 के पार पहुँच गया है। सभी नोडल अधिकारियों को इन इलाकों में प्रदूषण के स्थानीय स्रोतों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए 26 अक्टूबर से फिर से ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ अभियान शुरू होगा।
गोपाल राय ने कहा कि अभी तक दिल्ली की सड़कों पर धूल से बचाव के लिए सिर्फ पानी का छिड़काव किया जा रहा था, अब इसमें पाउडर का भी इस्तेमाल भी होगा। दिल्ली में चल रहे एंटी डस्ट पॉल्यूशन कैंपेन को 25 अक्टूबर से और तेज किया जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में बढ़ती ठंड और हवा की गति धीमी होने की वजह से AQI 300 के पास पहुंचा है। साथ ही GRAP 2 के नियमों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए 28 संबंधित विभागों के साथ बैठक की है।