आम लोगों के लिए 31 जनवरी तक बंद रहेगा लाल किला

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में हुई हिंसा के बाद अब लाल किले को 31 जनवरी तक आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। बता दें कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस (The Republic Day) पर ट्रैक्टर परेड (Tractor parade) के दौरान प्रदर्शनकारियों ने लाल किले में जमकर उत्पात मचाया था। इससे वहां काफी नुकसान हुआ है। इस हिंसा में बहुत से पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया, लेकिन वे नहीं माने।

दिल्ली में हुई इस हिंसा पर पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव (Sn Srivastava) ने किसान नेताओं पर विश्वासघात का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि किसानों ने पुलिस के साथ विश्वासघात किया। हमारे सामने कई विकल्प थे, लेकिन हमने संयम बरता। इसके बावजूद दिल्ली पुलिस पर हमले किए गए।