इस बार 15 अगस्त पर नहीं सजेगा लाल किला

15 अगस्त को लाल किले (Red Fort) पर प्रधानमंत्री (Prime Minister) द्वारा झंडा फहराया (raised the flag) जाता है। इसके लिए खूब तैयारियाँ की जाती हैं। हर साल स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए लाल किले को पूरी तरह से सजाया जाता है, लेकिन इस बार लाल किले में किसी भी तरह की कोई भारी सजावट नहीं होगी। लाल किला अपने मूल स्वरूप जैसा ही दिखगा। इस बार लाल किले पर कोई सजावट नहीं होगी, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पूरी रहेंगी।

लाल किले की प्राचीर के सामने G-20 का फूलों से सजा लोगो लगा रहेगा. वहीं, हर राज्य के 75 जोड़े (couple) पारंपरिक वेशभूषा पहनकर लाल किले में मौजूद रहेंगे। साथ ही 622 वाइब्रेंट विलेज के सरपंच विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रम योगी भी मौजूद रहेंगे, वो श्रम योगी जिन्होंने सेंट्रल विस्टा बिल्डिंग के निर्माण में योगदान दिया। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, नर्स, मछुवारे, बॉर्डर रोड के श्रम योगी, घर जल योजना के श्रम योगी भी विशेष अथिति के रूप में उपस्थित रहेंगे।