स्वतंत्रता दिवस के लिए लाल किला तैयार

कल 15 अगस्त को देश का 74वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाया जाएगा। इसके लिए दिल्ली के लाल किले पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं (Red Fort ready)। पूरे किले को एक अभेद्य किले में बदल दिया गया है। कल सुबह 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से तिरंगा झंड़ा लहराएंगे। लाल किले के आसपास एक सुरक्षा घेरा बनाया गया है। इस घेरे में एनएसजी के स्नाइपर, एलीट स्वात कमांडो और काइट कैचर्स की टीम तैनात रहेगी। पूरे क्षेत्र में 300 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ करीब 4 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर 15 अगस्त की सुबह 6.45 से 8.45 तक लालकिले के पास से गुजरने वाले ट्रैक पर आवाजाही बंद रहेगी।