
लाल किला परिसर (Red Fort Complex) में करीब 15 कौओं के मृत पाए जाने की खबर सामने आने के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने दिल्ली सरकार के आपातकालीन नंबर पर काॅल कर मृत कौओं के सैंपल को जांच के लिए भेजा था। इसकी रिपोर्ट कल देर शाम को लैब से आई थी, जिसमें कौओं के मृत पाए जाने की वजह बर्ड फ्लू बताई गई है। खबर मिलते ही एएसआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने आनन-फानन में लालकिला को आज से बंद रखने का फैसला लिया है। दरअसल बर्ड फ्लू से लालकिला घूमने आए पर्यटक भी संक्रमित हो सकते हैं, जिसे लेकर यह फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि 26 जनवरी की परेड को लेकर वैसे भी 22 से 26 जनवरी तक लालकिला को हर साल बंद किया जाता है। लेकिन इस बार बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद इसे पहले से ही बंद कर दिया गया है। यह कब तक बंद रहेगा इस बारे में अभी कुछ भी कहने से उच्चाधिकारी बच रहे हैं।