क्रिकेट में पहली बार दिखाया गया रेड कार्ड, सुनील नारायण बने रेड कार्ड मिलने वाले पहले खिलाड़ी

क्रिकेट इतिहास में पहली बार कैरेबि‍यन प्रीमियर लीग 2023 (caribbean premier league 2023) में रेड कार्ड (red card) का इस्तेमाल किया गया है। आपको बता दें कि अब तक आपने फुटबॉल (Football) के मैच के दौरान मैच रेफरी की तरफ से खिलाडि़यो को रेड कार्ड दिखाते देखा या सुना होगा। लेकिन, अब यह नियम क्रिकेट में भी लागू हो गया है। पहली बार इस नियम का इस्तेमाल सीपीएल में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम त्रिनबागो नाइट राइडर्स (St Kitts and Nevis Patriots vs Trinbago Knight Riders) के मैच में किया गया। पहली बार त्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाड़ी सुनील नारायण (Sunil Narine) को रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेजा गया। इसके बाद कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की अगुवाई वाली टीम को 10 प्लेयर्स के साथ खेलना पड़ा।

क्रिकेट में भी अब रेड कार्ड का नियम शुरू हो गया है। कैरिबियन प्रीमियर लीग में यह नियम लागू कर दिया गया है। आईपीएल से लेकर विभिन्न लीगों वाले अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अब बहुत सारे मैच देखने को मिल रहे हैं जो तय समय से आगे तक चलते हैं। अभी तक धीमी ओवर गति के मामलों में जुर्माना लगाया जाता है और 30 गज की सीमा के भीतर एक अतिरिक्त क्षेत्ररक्षक रखना होता है। इस मामले में पहली बार रेड कार्ड का इस्तेमाल किया गया है।