
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences), नई दिल्ली की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। संस्थान में विभिन्न समूहों ‘ए’ (गैर-संकाय) तथा ‘बी’ और ‘सी’ के 418 पदों की रिक्तियों को भरने के लिए एम्स ने भर्ती अधिसूचना (Recruitment Notice) जारी की गई है। आवेदन की प्रक्रिया 12 फरवरी 2020 से शुरु हो गई है। इसकी अंतिम तिथि 12 मार्च 2020 है। इच्छुक उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiims.edu पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियाँ इन पदों के लिए हैं- साइंटिस्ट 14 पद, बायोकेमिस्ट 4 पद, मेडिकल फिजिशियन 8 पद, स्टोरकीपर 9 पद, प्रोग्रामर 10 पद, टेक्निशियन 24 पद, जूनियर इंजीनियर 13 पद, मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट 110 पद, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर 2 पद, मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर 5 पद, लाइफगार्ड 1 पद, ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट 150 पद, न्यूक्लियर मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट 3 पद, फार्मासिस्ट 8 पद, स्टेनोग्राफर 40 पद, असिस्टेंट वार्डन 2 पद और सेनेटरी इंस्पेक्टर 5 पद।