
देश में पिछले काफी समय से चल रही आर्थिक मंदी का असर अब मोटर वाहन (Automobile) क्षेत्र पर भी पड़ता दिख रहा है। ताजा आँकड़ों के अनुसार, गाड़ियों की बिक्री में गिरावट का दौर इस साल भी जारी है। जनवरी महीने में सभी वाहनों की बिक्री में 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। यात्री वाहनों की बिक्री में 6.20 फीसदी की गिरावट रही। देश में वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन ‘सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स’ (SIAM) के आँकड़ों के अनुसार, जनवरी में तिपहिया वाहन को छोड़कर अन्य सभी श्रेणियों में वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। दोपहिया वाहनों की बिक्री में 16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। पिछले एक साल से वाहनों की बिक्री खस्ता हाल है। सन् 1997 के बाद पिछले 22 सालों में वाहनों की बिक्री में यह सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है।