
दिल्ली में अब एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं (Corona cases again increases in Delhi)। कल गुरुवार को 1 दिन में कोरोना के 2,737 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया। दिल्ली सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों से काफी चिंतित हो गई है। सरकार ने इसके लिए जांच में तेजी लाने का फैसला किया है। सभी अस्पतालों में ओपीडी के लिए आए मरीजों की कोरोना जांच आवश्यक कर दी गई है (Corona test compulsory for OPD Patients)। इससे पहले जुलाई के महीने में इतने ज्यादा मामले आए थे। अब दिल्ली में कोरोना के कुल 1,82,306 मामले हो गए हैं तथा 4,500 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी 17,692 मामले सक्रिय हैं।