
अयोध्या (Ayodhya) में निर्माणाधीन राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। अयोध्या में एक शख्स को फोन पर निर्माणाधीन राम मंदिर (Ram Mandir) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस के मुताबिक, अयोध्या के रामकोट इलाके में रहने वाले मनोज के यह धमकी भरा कॉल आया था और उसने तुरंत स्थानीय पुलिस को धमकी भरे कॉल की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक फोन पर धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि गुरुवार को सुबह 10 बजे मंदिर परिसर में बम फेंका जाएगा।
धमकी भरी कॉल आने के बाद अयोध्या में कई स्थानों पर जवानों को तैनात कर दिया गया है और इस संबंध में अलर्ट भी जारी किया गया है। राम जन्मभूमि थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है। फोन करने वाले की पहचान की जा रही है।