आरईसी की शाखा ने चीन की कंपनी का ठेका किया रद्द

सरकारी कंपनी आरईसी (Government company REC) की इकाई आरईसी पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने गुरुवार को बताया कि उसने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में स्मार्ट मीटर परियोजना से चीन की कंपनी को हटा दिया है। आरईसी पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने पिछले साल सितंबर में जम्मू-कश्मीर में 1.155 लाख स्मार्ट मीटर लगाने की परियोजना बनाई थी। इसका काम टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड (Techno Electric & Engineering Company Ltd.) को दिया गया था।