फ्लिकपार्ट पर शुरू हुई रियलमी डेज़ सेल

एकबार फिर रियलमी डेज़ सेल (Realme Days sale) की शुरुआत हो चुकी है। इस सेल का फायदा आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट realme.com और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर ले सकते हैं। 5 दिन की इस सेल में रियलमी (Realme) के कई स्मार्टफोन्स पर छूट (Discount) दिया जा रहा है।

यह सेल 13 दिसंबर को खत्म होगी। इसमें Realme X7 Max, Realme 8S 5G, C25Y के सभी वेरिएंट्स और Realme Narzo 50A जैसे फोन्स पर बंपर छूट दिया जा रहा है। इस शॉपिंग बोनांजा से आप 5,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। Realme X7 Pro पर काफी अच्छी डील मिल रही है। इसके 8GB रैम और 128GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत इस सेल में 29,999 रुपये रखी गई है। इसे प्रीपेड ऑर्डर करने पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।