
देश में इस समय कोरोना वैक्सीन पर विवाद छिड़ा हुआ है (Disputes over Corona Vaccine in the country)। वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां एक दूसरे पर छींटाकशी कर रही हैं, तो वहीं राजनीतिक पार्टियां भी एक दूसरे पर आरोप लगाने में लगी हुई हैं। इस बीच एक अच्छी खबर है कि देश में जल्द ही कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी (Vaccination will start early)।
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने कल मंगलवार को घोषणा की थी कि सरकार से मंजूरी मिलने के 10 दिनों के अंदर ही देश में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो सरकार की योजना के अनुसार 13-14 जनवरी से देश में टीकाकरण शुरु कर दिया जाएगा। इसके लिए देश के कई हिस्सों में पहले से ही पूर्वाभ्यास भी किया जा चुका है।
वहीं कल कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के बीच आपस में तनातनी हो गई थी। लेकिन अब आपस में बातचीत के जरिए इस विवाद को खत्म कर दिया गया है। दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियां भी वैक्सीन को लेकर सरकार पर सवाल उठा रही हैं। विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया है कि जिस वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल भी पूरा नहीं हुआ उसे मंजूरी कैसे दे दी गई? बीजेपी ने इस पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है।