घर बैठे जमकर पढ़ें और खेलें

अब यदि आप पढ़ना चाहते हैं, तो आपको घर बैठे पढ़ाई की राह में किसी बात की कोई कमी नहीं आएगी। बस इसके लिए आपको छोटा सा काम करना होगा। आपको नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी (National Digital Library) से जुड़ना होगा, जहां स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा से जुड़ी सारी अध्ययन सामग्री और किताबें उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही साथ अगर आप जेईई, नीट, सिविल सर्विसेज जैसे किसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो उससे जुड़ी अध्ययन सामग्री और नोट्स भी इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं। यानी नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी में पढ़ाई का पूरा खजाना उपलब्ध है। अब बस आपको इससे जुड़ने की जरूरत है। लॉकडाउन में घर बैठे छात्रों को ऑनलाइन तरीके से पर्याप्त और रुचिकर अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आईटीआई खड़कपुर को नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी को संवारने का जिम्मा दिया था, जिसके बाद अब आईटीआई खड़कपुर ने करीब 5 करोड़ किताबें (5 Crore Books), स्टडी मटीरियल और गेम (Study Material and Game) इस पर उपलब्ध कराएं हैं। खास बात यह है कि यह गेम आपके दिमाग को तरोताजा रखने के साथ ज्ञान बढ़ाने वाले गेम हैं। इस नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी से जुड़े आईटीआई खड़कपुर के प्रोफेसर पार्थ पी. चक्रवर्ती के मुताबिक फिलहाल नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी देश की एक बड़ी संपत्ति बन चुकी है। नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी में ऑनलाइन पढ़ाई से जुड़ा सब कुछ मौजूद है, जो सभी भारतीय भाषाओं के साथ दुनिया भर के सैकड़ों भाषाओं में उपलब्ध है। इस प्लेटफार्म के जरिए किसी भी विषय और किसी भी स्टैंडर्ड के छात्र के लिए पर्याप्त अध्ययन सामग्री उपलब्ध है और इसके साथ ही शोध से जुड़े छात्रों के लिए भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। मौजूदा समय में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी के 27 लाख नियमित यूज़र हैं।