
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में शनिवार (8 जुलाई) को हिंसा प्रभावित पंचायत चुनाव (panchayat elections) के दो दिन बाद आज यानी 10 जुलाई को दोबारा चुनाव हो रहा है। राज्य में 19 जिलों के 696 मतदान केंद्रों पर सोमवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया। प्रत्येक मतदान केंद्र पर राज्य पुलिस के अलावा केंद्रीय बल के चार जवानों को तैनात किए हैं। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। उन्होनें बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच आज शाम पांच बजे तक पुनर्मतदान होगा।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग (डब्ल्यूबीएसईसी) ने रविवार देर रात घोषणा की कि उन बूथों पर सोमवार (10 जुलाई) को पुनर्मतदान होगा जहाँ 8 जुलाई को हुए हिंसा प्रभावित पंचायत चुनावों में मतदान अवैध घोषित कर दिया गया था। राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, जिन 697 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हो रहा है, उनमें से सबसे अधिक 175 मुर्शिदाबाद जिले में है, उसके बाद मालदा में 110 बूथ है जहाँ आज पुनर्मतदान हो रहा है।