आरबीआई ने लगाई दो निजी बैंकों पर पाबंदियां

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दो निजी बैंकों पर पाबंदियां लगा दी हैं (Ban on two private banks)। ये दोनों बैंक गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं। इसमें पहला बैंक है लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank)। इस पर आरबीआई ने 1 महीने तक के लिए पाबंदी लगा दी है। अब इस बैंक से कोई भी खाताधारक एक महीने में अधिकतम ₹25,000 तक ही निकाल सकता है। यह फैसला उनके हित के लिए ही किया गया है। आरबीआई के अनुसार इस बैंक ने कोई भी ऐसी स्थिर योजना पेश नहीं की, जिससे यह अपने वित्तीय संकट से उबर सके।

दूसरा बैंक है मंथा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (Mantha Urban Co-operative bank)। यह बैंक महाराष्ट्र के जालना जिले में स्थित है। इसे कल 17 नवंबर से ही बंद कर दिया गया है। इस पर 6 महीने तक के लिए पाबंदी लगाई गई है। अब बिना आरबीआई की अनुमति के, यह बैंक न तो किसी को कर्ज ही दे सकता है और न ही पुराने कर्जों का नवीनीकरण ही कर सकता है। इसके अलावा इस बैंक में अब न तो कोई अपनी धनराशि जमा कर सकता है, न ही निकाल सकता है।

इससे पहले भी पिछले साल पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) और यस बैंक पर आरबीआई ने पाबंदियां लगा दी थीं। इसमें से यस बैंक को एसबीआई ने अपने सरंक्षण में ले लिया था।