
देश और दुनिया में आने वाली मंदी की खबरों के बीच क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) ने एक बार फिर नया चर्चा छेड़ दी है। इस बार आरबीआई (RBI) के गवर्नर ने इसे बैन करने को लेकर बड़ी बात कही है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने शुक्रवार (13 जनवरी 2023) को क्रिप्टो करेंसी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की अपनी अपील दोहराई है।
उन्होंने यह भी कहा कि क्रिप्टोकरेंसी जुआ के अलावा कुछ नहीं है और उनका कथित ‘मूल्य सिर्फ एक छलावा है’। ऐसी मुद्राओं के अपने विरोध को आगे बढ़ाने और अन्य केंद्रीय बैंकों पर बढ़त लेने के लिए आरबीआई ने हाल में ई-रुपये के रूप में अपनी डिजिटल मुद्रा (केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा) पेश की है।