रविचंद्रन अश्विन विश्व कप 2023 में शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) के लिए अपनी 15 सदस्यीय फाइनल स्क्वाड की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने 5 सितंबर को ही विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी थी। कल (28 सितंबर) इस टीम में बदलाव करने की अंतिम तारीख थी। भारतीय टीम में एकमात्र बदलाव किया गया है। ये बदलाव अक्षर पटेल के रूप में हुआ है। भारतीय टीम ने अक्षर पटेल (Akshar Patel) की जगह रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को शामिल किया है।

आपको बता दें कि अक्षर एशिया कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। इसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी नहीं खेल सके। उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया। हालांकि, अब आख़िरकार अश्विन की विश्व कप टीम में जगह पक्की हो गई है।