रवि पुजारी पहुँचा भारत, कल पेशी

रवि पुजारी (Ravi Pujari) एक कुख्यात अपराधी (Gangster) है। उसकी भारत सरकार को काफी लंबे समय से तलाश थी। आखिरकार उसे दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में दबोच लिया गया। आज सुबह ही रवि को वहाँ से भारत लाया गया है। कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने उसे बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्ड़े (Kempegowda International Airport of Bangalore) पर पहुंचने के बाद अपनी हिरासत में ले लिया। खबरों के मुताबिक रवि पुजारी को कल अदालत में पेश (Appear in Court) किया जाएगा। गुप्त सूचना के आधार पर सेनेगल (Senegal) की पुलिस पिछले सप्ताह ही दक्षिण अफ्रीका गई थी, जहाँ विदेशी खुफिया एजेंसियों की मदद से रवि को गिरफ्तार कर लिया गया। वहां पर रवि बुर्किना फासो के (Burkina Faso) पासपोर्ट पर एंथॉनी फर्नांडीज (Anthony Fernandis) के झूठे नाम से छिपा हुआ था। उसकी हत्या, वसूली जैसे लगभग 200 मामलों में पुलिस को तलाश थी।