
रतन टाटा (Ratan Tata) ने मुंबई के 18 साल के एक किशोर कारोबारी अर्जुन देशपांडे (Arjun Deshpande) की दवा बिक्री करने वाली कंपनी ‘जेनरिक आधार’ में 50 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है। टाटा ने व्यक्तिगत रूप से उनकी कंपनी में निवेश किया है। उद्योगपति रतन टाटा पिछले 3-4 महीने से इस पर गंभीरता से विचार कर रहे थे। यह कंपनी खुदरा दुकानदारों को बाजार से सस्ती दर पर दवाएं बेचती है। अर्जुन देशपांडे ने करीब दो साल पहले यह कारोबार शुरू किया था। देशपांडे के जेनरिक आधार चेन से 30 दवा रिटेलर जुड़े हैं।