किसी भी किरदार में खुद को ढ़ाल लेते हैं रणवीर सिंह

जाने माने अभिनेता रणवीर सिंह (Actor Ranveer Singh) ने यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) की ‘जयेशभाई जोरदार’ में कमाल की एक्टिंग की है। फिल्मी दुनियाँ में यह बड़े पर्दे की एक ऐसी हिंदी एंटरटेनर फिल्म हैं। जो नए ब्रांड का हीरो और हीरोइज्म पेश करेगी। और यह इंडियन सिनेमा में बहुत कम ही देखने को मिलता है। रणवीर एक अच्छे अदाकार हैं। जो आसानी से खुद को सिनेमा के किसी भी रंग मे बदल सकते हैं और अपनी हर फिल्म मे खुद को किसी भी किरदार के बेहतरीन रोल में खुद को ढ़ाल लेते हैं।

रणवीर सिंह का मान्ना है कि एक एक्टर होने की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इतने सारे जीवन जी सकते हैं और ढेर सारा अनुभव हासिल कर सकते हैं, क्योंकि मेरे द्वारा चुना गया हर किरदार मेरे ही अन्य किरदार से बिलकुल अलग होता है। जब लोगों ने बैंड बाजा बारात देखी, तो लंबे समय तक यही सोचते रहे कि मैं दिल्ली में पला-बढ़ा लड़का हूं। मेरे 11 साल के करियर के दौरान ऐसा कई बार हुआ है और यह मेरे लिए सबसे बड़ी तारीफ है, क्योंकि मैं लोगों को यह भरोसा दिलाना चाहूंगा कि मैं खुद को किसी भी रूप में तब्दील कर सकता हूं। सुपरस्टार रणवीर सिंह  की बातो से साफ ज़ाहिर होता है की वह फिल्म इंडस्ट्री और ऑडियंस को कभी निराश नही करना चहते।