रानिल विक्रमसिंघे ली 8वें राष्ट्रपति पद की शपथ

आज रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के आठवें राष्ट्रपति (eighth president) के तौर पर शपथ ली है। प्रधान न्यायाधीश जयंत जयसूर्या ने संसद भवन परिसर में 73 वर्षीय विक्रमसिंघे को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। आपको बता दें कि गोटबाया राजपक्षे के देश छोड़कर चले जाने और राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया था। वह संविधान के अनुसार संसद द्वारा निर्वाचित श्रीलंका के पहले राष्ट्रपति हैं।