रणदीप हुड्डा की पारले जी पर खास अपील

कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण हुए लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से इस समय सभी व्यापार नुकसान झेल रहे हैं। हालांकि, इस दौरान पारले-जी बिस्‍किट की बिक्री इतनी ज्यादा हुई है कि पिछले 82 वर्षों का रेकॉर्ड टूट गया है। इस वजह से पारले-जी एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इसी बीच बॉलीवुड के अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने पारले-जी से खास अपील की है। दरअसल, रणदीप ने ट्वीट किया, ‘मेरा पूरा करियर और थिअटर्स के दिन पारले-जी और चाय से जुड़े रहे हैं। क्या आप सोच सकते हैं कि अगर सिर्फ पारले-जी अपनी पैंकिग को वैकल्पिक बायोडिग्रेडेबल मटीरियल में बदल दे तो कितनी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे के इस्तेमाल में कमी आ सकती है। अब बिक्री भी बेहतर है तो कल को बेहतर बनाने में योगदान कर सकते हैं।