बॉलीवुड के मशहूर कपल (famous couple) रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) माता-पिता बन गए हैं। आलिया ने रविवार (6 नवंबर 2022) को एक बच्ची को जन्म दिया है। आपको बता दें कि रणबीर और आलिया ने शादी के 2 महीने के बाद ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि उनकी जिंदगी में एक बेहद खास और नन्हा मेहमान आने वाला है। जून में आलिया ने एक फोटो शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की थी।
आपको बता दें कि आलिया और रणबीर ने इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त बयान में इस बात की जानकारी दी। आलिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘हमारे जीवन की सबसे बड़ी खुशखबरी: हमारे बच्चे का जन्म हो गया है… और वह कितनी प्यारी बच्ची है। हम माता-पिता बन गए हैं, जिससे हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है।’’
आपको बता दें कि आलिया और रणबीर की इस साल अप्रैल में शादी हुई थी। आलिया ने अपने पहले बच्चे को दक्षिण मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में जन्म दिया। अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर और जोया अख्तर समेत फिल्म जगत की कई हस्तियों और प्रशंसकों ने आलिया-रणबीर को माता-पिता बनने की बधाई दी।