
बॉलीवुड (Bollywood) कलाकार रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का प्रेमी जोड़ा, पिछले कई महीनों से एक साथ हैं। दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया (social media) पर कई तरह की बातें होती रहती हैं, लेकिन सभी को रणबीर और आलिया के शादी के बंधन (wedding bands) में बंधने का इंतजार है। फिल्म इंडस्ट्री की जोड़ी को फैंस का प्यार भी मिलता रहता है, लेकिन ताजा खबरों पर ध्यान दें तो रणबीर-आलिया के चाहने वालों को निराशा हाथ लगने वाली है। जानकारी के मुताबिक, आलिया और रणबीर की शादी अब 2021 के लिए टल गई है। पहले ये दोनों इस साल दिसंबर में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस समेत अन्य कारणों को ध्यान में रखते हुए इसे फिलहाल टालने का फैसला किया गया है।