
राजस्थान के करौली में (Karauli of Rajasthan) पुजारी की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतक पुजारी बाबूलाल वैष्णव के परिवार वालों ने उनका अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है (Hold the funeral of Priest)। उनकी मांग है कि पहले सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। साथ ही परिवार को ₹50 लाख का मुआवाजा, सुरक्षा तथा एक सरकारी नौकरी दी जाए। इसके बाद ही पुजारी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुजारी के परिवार के साथ पूरे बुकना गांव के लोग धरने पर बैठ गए हैं। वहीं सरकार की ओर से प्रशासन उन्हें मनाने की कोशिश कर रहा है। एसडीएम ने परिवार वालों से पुजारी का अंतिम संस्कार करने की गुजारिश की है। वे परिवार वालों को उनकी मांगें पूरी करने का भरोसा दे रहे हैं।
बता दें कि राजस्थान में करौली के बुकना गांव में एक जमीनी विवाद को लेकर आरोपियों ने पुजारी बाबूलाल वैष्णव को जिंदा जला दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। गांववालों ने बताया कि गांव वालों ने पुजारी बाबूलाल वैष्णव को एक जमीन दान में दी थी। इसके लिए गांव की पंचायत में लगभग सौ लोगों ने अपने हस्ताक्षर भी किए थे। गांव के ही एक बदमाश कैलाश मीणा ने इस जमीन पर कब्जा करने के चक्कर में पुजारी बाबूलाल वैष्णव को जिंदा जला कर मार ड़ाला।