नहीं रहे रमेश देव

बॉलीवुड़ (Bollywood) से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दिग्गज अभिनेता रमेश देव (actor ramesh dev) का निधन हो गया। 4 दिन पहले ही रमेश देव ने अपना 93 वां जन्मदिन मनाया था। इसकी जानकारी अभिनेता अजिंक्या देव (Actor Ajinkya Dev) ने देते हुए बताया है कि रमेश देव का निधन हार्ट अटैक (heart attack) के कारण हुआ है। रमेश देव ने मराठी फिल्मों से लेकर कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया था। उन्होंने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में दीं और फिल्म उद्योग में अपने अभिनय से नाम कमाया। रमेश देव मूल रूप से कोल्हापुर महाराष्ट्र के रहने वाले थे। उन्होंने राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म ‘आरती’ हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय के करियर की शुरुआत की थी। अपने लंबे फिल्मी करियर में रमेश देव ने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया और अपने अभिनय के बल पर मराठी फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक में अपना मुकाम बनाया था। उन्होंने आपने लंबे फिल्मी करियर में सोने पर सुहागा, आजाद देश के गुलाम, कुदरत का कानून, इलजाम, पत्थर दिल, हम नौजवान, कर्मयुद्ध, मैं आवारा हूँ, आखिरी दांव, प्रेम नगर, कोरा कागज, जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया।